NIOS VISION POINT – Shiksha Shetra
NIOS VISION POINT
NIOS VISION POINT

NIOS VISION POINT

The National Institute of Open Schooling (NIOS) formerly known as National Open School (NOS) was established in November,1989 as an autonomous organisation in pursuance of National Policy on Education 1986 by the Ministry of Education (MOE), Government of India. NIOS is providing a number of Vocational, Life Enrichment and community oriented courses besides General and Academic Courses at Secondary and Senior Secondary level. It also offers Elementary level Courses through its Open Basic Education Programmes (OBE).Government of India through a gazette notification vested NIOS with the authority to examine and certify learners registered with it upto pre degree level courses whether Academic, Technical or Vocational. Association of Indian Universities, vide letter No . EV/11(354)/91/ 25 July, 1991 issued Equivalence of Senior Secondary Certificate Examination of NIOS.

NIOS Vision Point Institute remains the top choice for youngsters when it comes to seeking coaching for various domains like Bed, LLB, BBA, BSc, BCom, BCA, MBA, MCom to name a few in Prayagraj city. NIOS vision point Institute has excelled in providing coaching to all 10th and 12th board students seeking admission. NIOS Vision point provides knowledge based curriculum to the students thus making them ready to face boards as well as competitive exams. This is also the call for all IIT jee and medical aspirants. We provide coaching which prepares you well to face the competitive examination with poise and with ease. We also cater to defense related queries and have been acknowledged as the best defense institute in Prayagraj.
NIOS VISION POINT
S.N Yadav

S.N YadavDirector

Message from Principal

12th NIOS BOARD से ही क्यों ? यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होंगी कि आज के प्रतियोगी परीक्षाओ के दौर मै विद्यार्थियों के लिए वरदान के सामान है तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ मै जहा विद्यार्थी तथा के दो पार्ट के बीच पिस रहा जहा स्कूलों मै विद्यार्थी कि ७५ प्रतिशत उपस्थिति कि अनिवार्यता तथा स्कूल के अन्य प्रतिबंधों के कारण विद्यार्थी को प्रतियोगी परीक्षाओ कि तैयारी के लिए पर्याप्त एवं उचित समय का अभाव हो रहा है तथा कोटा , कानपुर तथा अन्य शहरों के उत्कृष्ठ संस्थानों मे न जाकर बल्कि अपने शहर, गाँव और कस्बो के विद्यालयों मे पढ़ने के लिए विवश है परिणाम स्वरूप प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए पर्याप्त समय न प्राप्त हो पाने तथा उचित मार्ग दर्शन के अभाव के कारण वह प्रतियोगी परीक्षाओ मे तथा अन्य कुशल विद्यार्धियों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने मे असमर्थ होता जा रहा है विद्यार्थियों के इस समस्या का एक सरल समाधान है , सभी तक सबके लिए के उद्देश्य के साथ सीखने कि स्वतंत्रता के सिद्धांत का पालन करता है जिसमे स्कूल अध्यन कि अनिवार्यता न होने के कारण विद्यार्थी को कॉम्पिटिशन के लिए पर्याप्त तथा उचित समय मिलता ही है बल्कि कही भी अध्यन के लिये स्वतंत्रता होता है आज जहा पब्लिक स्कूलों कि आसमान चुटी फीस तथा महंगी पुस्तकों के बोझ से दबे हताश एवं परेशान अभिभावकों को एक आशा कि किरण के सामान है दो वर्ष के अध्यन के दौरान नाम मतीरा के रजिस्ट्रेशन फीस के साथ मुफ्त पुस्तके प्रदान करता है तथा साथ ही विद्यार्थियों के सुविधा के आवश्यकतानुसार समय – समय पर व्यक्तिगत कक्षाओं का आयोजन करता है एक शिक्षण सत्र मे दो बार (अप्रैल-मई ) एवं ( अक्टूबर -नवंबर) मे सार्वजनिक परीक्षाएं आयोजित करने वाला एक मात्रा बोर्ड है जहा क्रेडिड चयन (TOC) की भी सुविधा है तथा एक बार रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत पांच वर्ष के अंतर्गत कभी भी परीक्षा देकर उतीर्ण करने की सुविधा प्रदान करता है तीनो राष्ट्रीय बोर्ड (CBSE / ISC / NIOS ) मैं से एक है भारत सर्कार ने इस संस्थान को माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर पर सार्वजनिक परीक्षाएं कराने तथा प्रमाणपत्र देने का अधिकार प्रदान किया है तथा NIOS के पाठ्यक्रमों का स्तर और समकक्षता किसी भी राष्ट्रीय / राज्य , स्तर के विद्यालयी शिक्षा बोर्डो के अध्ययन के पाठ्यक्रमों के समान है तथा इसके माध्यम से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए किसी भी विद्यालय / विश्वविद्यालय मैं प्रवेश ले सकते है.