2021 में क्लासेस लगेंगी ऑनलाइन और हर बच्चा करेगा जॉइन – Shiksha Shetra

2021 में क्लासेस लगेंगी ऑनलाइन और हर बच्चा करेगा जॉइन

अगर कोई हमसे कुछ साल पहले कहता कि बिना स्कूल गए भी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सकती है तो शायद हम उसकी बात को मजाक में लेकर टाल देते पर साल 2020 में कोरोना ने इस बात को हक़ीक़त में बदल दिया है l किसने सोचा था की क्लास में बैठ कर पढ़ने वाले बच्चे आगे चलकर मोबाइल फोन से लेकर कंप्यूटर / लैपटॉप की स्क्रीन के सामने बैठ कर पढ़ेंगे | अब वो दिन गए जब टीचर सिर्फ ब्लैकबोर्ड में लिख कर पढ़ाते थे | 2021 में बच्चों को फोटो ,ग्राफ़िक और वीडियो का इस्तेमाल करके पढ़ाया जा रहा है ताकि बच्चों चीज़ों को जल्दी और आसानी से समझ में आ सके। आइये अब आपको बताते है की 2021 में किन किन टेक्नोलॉजीज से बच्चों को शिक्षा मुहैया कराकर उनके भविष्य को उज्जवल बनाया जाएगा |

वर्चुअल क्लासरूम

इसके जरिये बच्चे दुनिया किसी भी हिस्से में बैठे हो वो उस जगह को एक क्लासरूम में बदल सकते हैं और बिना किसी हिचक के शिक्षकों से सवाल जवाब करके अपने बेसिक क्लियर कर सकते हैं |

पेर्सनलिज़्ड लर्निंग

हर बच्चे की सीखने की क्षमता अलग होती है कोई जल्दी सीखता है तो किसी को वही चीज़ समझने और सीखने में वक़्त लगता है और ये तो आप जानते ही हैं की जब एक टीचर क्लास में पढ़ाता है तो वो सिर्फ एक बच्चे को नहीं पढ़ाता है बल्कि उस क्लास में बैठे पूरे समूह को एक साथ पढ़ाता है इसकी वजह से वो कई बार सभी बच्चों पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते। इसी कड़ी में पर्सनलाइज्ड लर्निंग हर बच्चे के लिए एक संजीवनी बूट बनकर आया है। इस से हर बच्चा अपनी स्पीड और क्षमता के हिसाब से चीज़ें सीख सकता है।

वर्चुअल और ऑगमेंटेड रियलिटी

ये चीज़ों को प्रॅक्टिकली सीखने का सबसे क्रांतिकारी तरीका है। अगर बच्चे सोलर सिस्टम के बारे में पढ़ रहे हो या किसी शहर या फिर कुछ और वो वर्चुअल रियलिटी की मदद से उन सब चीज़ों को एकदम करीब से देख और महसूस कर सकते हैं और उन चीजों को किताब के मुक़ाबले ज्यादा जल्दी सीख सकते हैं।

कोडिंग

ये तो आपको याद ही होगा की कुछ साल पहले तक जब भी कोई रिश्तेदार हमारे घर आता तो बच्चों से ये जरूर पूछता था , A,B,C,D आती है या मैथ्स में गिनती और पहाड़ा कितने तक आता है, पर अब जमाना पूरी तरह से बदल गया है अब रिश्तेदार घर आएँगे तो बच्चों से पूछेंगे की कोडिंग आती है की नहीं ? कोडिंग के जरिये बच्चे एनिमेशन से लेकर प्रोग्रामिंग सीख सकते हैं | ये बच्चों की पढ़ाई को मजेदार बनाने के साथ उनके स्किल्स को भी बढ़ाता है

2021 में इन सभी चीजों के साथ साथ आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस , रोबोटिक्स , क्लाउड बेस्ड लर्निंग जैसी और भी टेक्नोलॉजीस का बोलबाला रहेगा | तो अब वो दिन गए जब बच्चे अपने वजन से भी ज्यादा वजन के स्कूल बैग्स के बोझ से दब जाते थे ,अब इंटरनेट का जमाना है, डिजिटल और ऑनलाइन क्लासेज का जमाना है | जिसमें बच्चों को अब सिर्फ रट्टू तोता नहीं बल्कि प्रॅक्टिकली और मनोरंजक तरीके से पढ़ाने के लिए 2021 में अलग अलग टेक्नोलॉजीस का सहारा लिया जा रहा है, जिसका पॉजिटिव असर बच्चों के रिसल्ट्स में दिख भी रहा है | इसके साथ ही अब टीचर भी बच्चों को ऑनलाइन होमवर्क देने से लेकर उनके पेरफ़ोर्मनस को ट्रैक कर रहे हैं |